44 केंद्रों पर आज होगी एलटी ग्रेड की परीक्षा
परीक्षा संपन्न कराने को सुरक्षा व्यवस्था के हैं कड़े इंतजाम
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) परीक्षा रविवार को महानगर के 44 केंद्रों पर संपन्न होगी। सीसीटीवी युक्त इंटर एवं डिग्री कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 20362 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जनपद में गणित विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक होगी परीक्षा: एलटी ग्रेड परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे तक होगी। परीक्षा में प्रश्नपत्र पहुंचाने व लाने के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इनके साथ दो-दो कांसटेबल की ड्यूटी भी लगाई गई है। एडीएम सिटी रजनीश चंद्र ने बताया कि परीक्षा में 20362 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा हाल में प्रवेश करना होगा। 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा तीन जोनल मजिस्ट्रेट व 44 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

यह लेकर न जाएं: पूरी तरह से जांच के बाद ही परीक्षा हॅाल में प्रवेश करने दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रवेश पत्र को छोड़कर अन्य कोई कागज लेकर न जाएं।तीन सीओ, 16 एसओ संभालेंगे सुरक्षा की कमान
एसएसपी शलभ माथुर के अनुसार परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में तीन सीओ व 16 एसओ को लगाया गया है। हर केंद्र पर एक दरोगा व एक हेड कांसटेबल को तैनात किया जा रहा है। उनके साथ तीन सिपाही व दो महिला सिपाही भी तैनात होंगी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। सभी तिराहे व चौराहे पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी। परीक्षा पर एसटीएफ की भी नजर है।
44 kendron par aaj hogi lt grade pariksha
परीक्षा संपन्न कराने को सुरक्षा व्यवस्था के हैं कड़े इंतजाम
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड) परीक्षा रविवार को महानगर के 44 केंद्रों पर संपन्न होगी। सीसीटीवी युक्त इंटर एवं डिग्री कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 20362 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जनपद में गणित विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक होगी परीक्षा: एलटी ग्रेड परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे तक होगी। परीक्षा में प्रश्नपत्र पहुंचाने व लाने के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इनके साथ दो-दो कांसटेबल की ड्यूटी भी लगाई गई है। एडीएम सिटी रजनीश चंद्र ने बताया कि परीक्षा में 20362 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा हाल में प्रवेश करना होगा। 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा तीन जोनल मजिस्ट्रेट व 44 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

यह लेकर न जाएं: पूरी तरह से जांच के बाद ही परीक्षा हॅाल में प्रवेश करने दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रवेश पत्र को छोड़कर अन्य कोई कागज लेकर न जाएं।तीन सीओ, 16 एसओ संभालेंगे सुरक्षा की कमान
एसएसपी शलभ माथुर के अनुसार परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में तीन सीओ व 16 एसओ को लगाया गया है। हर केंद्र पर एक दरोगा व एक हेड कांसटेबल को तैनात किया जा रहा है। उनके साथ तीन सिपाही व दो महिला सिपाही भी तैनात होंगी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। सभी तिराहे व चौराहे पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी। परीक्षा पर एसटीएफ की भी नजर है।
Post a Comment