Madhyamik Shiksha Parishad News Nai Pustakon me Truti Se Bhramit Ho Rahe Chhatra
नई पुस्तकों में त्रुटि से भ्रमित हो रहे छात्र व अध्यापक
कक्षा नौ से 12 तक के पाठ्यक्रमों से कई चैप्टर बदले, अंग्रेजी में नया चैप्टर काबुलीवाला, गद्य में मार्कोपोलो
शिवकुमार तिवारी’ भीटी (अंबेडकरनगर)
माध्यमिक कक्षाओं के पाठ्य पुस्तकों की विषय सूची व पाठों के अंकन में त्रुटि से अध्यापक व विद्यार्थी भ्रमित हैं। इससे सैकड़ों छात्र व अभिभावक परेशान हैं। संबंधित प्रकाशक द्वारा एक विषय की पुस्तक में अलग-अलग अंकन किए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्तमान शिक्षा सत्र से माध्यमिक विद्यालयों में एनसीआरटी आधारित पाठ्य पुस्तकें लागू की है। इन पुस्तकों के प्रकाशन के लिए राज लक्ष्मी, चित्र, राजीव प्रकाशन आदि को अधिकृत किया है। कक्षा नौ से 12 तक के पाठ्यक्रमों से कई चैप्टर बदल दिया गया है, लेकिन पुस्तकों की विषय सूची व निर्धारित पेज पर अंकित पाठ में विसंगति है। यह विसंगति राजीव प्रकाशन की कक्षा नौ के अंग्रेजी की पुस्तक में देखी जा सकती है। इसकी विषय सूची में नया चैप्टर ‘काबुलीवाला’ है। जबकि गद्य पुस्तक के निर्धारित पेज पर इसकी जगह ‘मार्कोपोलो’ अंकित है।
इसी तरह पद्य की विषय सूची में नया चैप्टर ‘द सेवन एजेज आफ मैन’ दिया गया है। जबकि निर्धारित पेज पर ‘फेथफुल फ्रेंड’ अंकित है। विभिन्न दुकानों पर उक्त प्रकाशक द्वारा भेजी गईं पुस्तकों की खेप में यह विसंगति है। हालांकि इसी प्रकाशक की कुछ पुस्तकों में यह विसंगति नहीं है। यह विसंगति प्रकाशक द्वारा भेजी गई पुस्तकों की नई खेप में है। रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी के शिक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि किताबों में गलत अंकन से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। छात्र भी भ्रम की स्थिति में रहेंगे। इसलिए ऐसी किताबों के बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए। विभिन्न फुटकर दुकानदारों ने बताया कि इस बावत शिकायत थोक विक्रेताओं से की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

नई पुस्तकों में त्रुटि से भ्रमित हो रहे छात्र व अध्यापक
कक्षा नौ से 12 तक के पाठ्यक्रमों से कई चैप्टर बदले, अंग्रेजी में नया चैप्टर काबुलीवाला, गद्य में मार्कोपोलो
शिवकुमार तिवारी’ भीटी (अंबेडकरनगर)
माध्यमिक कक्षाओं के पाठ्य पुस्तकों की विषय सूची व पाठों के अंकन में त्रुटि से अध्यापक व विद्यार्थी भ्रमित हैं। इससे सैकड़ों छात्र व अभिभावक परेशान हैं। संबंधित प्रकाशक द्वारा एक विषय की पुस्तक में अलग-अलग अंकन किए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्तमान शिक्षा सत्र से माध्यमिक विद्यालयों में एनसीआरटी आधारित पाठ्य पुस्तकें लागू की है। इन पुस्तकों के प्रकाशन के लिए राज लक्ष्मी, चित्र, राजीव प्रकाशन आदि को अधिकृत किया है। कक्षा नौ से 12 तक के पाठ्यक्रमों से कई चैप्टर बदल दिया गया है, लेकिन पुस्तकों की विषय सूची व निर्धारित पेज पर अंकित पाठ में विसंगति है। यह विसंगति राजीव प्रकाशन की कक्षा नौ के अंग्रेजी की पुस्तक में देखी जा सकती है। इसकी विषय सूची में नया चैप्टर ‘काबुलीवाला’ है। जबकि गद्य पुस्तक के निर्धारित पेज पर इसकी जगह ‘मार्कोपोलो’ अंकित है।
इसी तरह पद्य की विषय सूची में नया चैप्टर ‘द सेवन एजेज आफ मैन’ दिया गया है। जबकि निर्धारित पेज पर ‘फेथफुल फ्रेंड’ अंकित है। विभिन्न दुकानों पर उक्त प्रकाशक द्वारा भेजी गईं पुस्तकों की खेप में यह विसंगति है। हालांकि इसी प्रकाशक की कुछ पुस्तकों में यह विसंगति नहीं है। यह विसंगति प्रकाशक द्वारा भेजी गई पुस्तकों की नई खेप में है। रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी के शिक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि किताबों में गलत अंकन से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। छात्र भी भ्रम की स्थिति में रहेंगे। इसलिए ऐसी किताबों के बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए। विभिन्न फुटकर दुकानदारों ने बताया कि इस बावत शिकायत थोक विक्रेताओं से की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment