Basic Shiksha Latest News madad ko badhayen hath
मृत शिक्षक के परिजनों की मदद को बढ़ाए हाथ
संसू, बारा: पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनवै में तैनात सहायक अध्यापक राकेश कुमार की पिछले दिनों हार्टअटैक से मृत्यु हो गई थी। साथी की मृत्यु पर शिक्षक संगठन ने मदद करने का प्रयास किया। क्षेत्र की शिक्षकों ने एक लाख पंद्रह हजार रुपए एकत्र कर मृतक शिक्षक राकेश कुमार के पैतृक गांव काकराबाद कसिया कौशाम्बी में पहुंचकर खंड शिक्षाधिकारी शंकरगढ़ प्रीती सिंह के हाथों मृतक की पत्नी को सहयोग राशि के रूप में रकम सौंपा। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिलामंत्री राजेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सिंह व अजय सिंह आदि रहे।
कौशाम्बी के काकराबाद में मृतक शिक्षक की प}ी को सहायता राशि देने पहुंचे शिक्षक।

मृत शिक्षक के परिजनों की मदद को बढ़ाए हाथ
संसू, बारा: पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनवै में तैनात सहायक अध्यापक राकेश कुमार की पिछले दिनों हार्टअटैक से मृत्यु हो गई थी। साथी की मृत्यु पर शिक्षक संगठन ने मदद करने का प्रयास किया। क्षेत्र की शिक्षकों ने एक लाख पंद्रह हजार रुपए एकत्र कर मृतक शिक्षक राकेश कुमार के पैतृक गांव काकराबाद कसिया कौशाम्बी में पहुंचकर खंड शिक्षाधिकारी शंकरगढ़ प्रीती सिंह के हाथों मृतक की पत्नी को सहयोग राशि के रूप में रकम सौंपा। इस मौके पर शिक्षक संघ के जिलामंत्री राजेश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सिंह व अजय सिंह आदि रहे।
कौशाम्बी के काकराबाद में मृतक शिक्षक की प}ी को सहायता राशि देने पहुंचे शिक्षक।

Post a Comment